वजन घटाने का सबसे कारगर तरीका “आर्ट ऑफ वॉकिंग”

Avatar
Published on -
health

डेस्क रिपोर्ट। ज्यादातर लोगों आज मोटापे की समस्या से जूझ रहे है, ऐसे में वह जल्द से जल्द दुबला तो होना चाहते है लेकिन उनकी इस समस्या को हल कैसे करें वह समझ नहीं पाते, कई बार उनके पास जिम में जाकर घंटों पसीना बहाने का वक़्त नहीं होता या फिर घर आस पास जिम नहीं होती, लेकिन पैदल चलकर भी आप अपने वजन को घटा सकते है, वॉक करने को वजन कम करने का सबसे आसान तरीका भी माना जाता है, लेकिन वजन घटाने के लिए वॉक करने की भी कई टेक्निक हैं। इसमें डाइट के साथ कुछ और बेसिक चीजें शामिल हैं, जिनके साथ वॉक करने के कुछ नियमों को फॉलो करके वेट लॉस किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप वॉक करके वजन घटाना चाहते हैं, तो आपको आर्ट ऑफ वॉकिंग यानी चलने की कला आनी चाहिए। चलिए आज हम आपको बताते है क्या है यह चलने की कला।

यह भी पढ़ें… रीवा : शासकीय स्कूल में घुसकर दबंग ने शिक्षक को छात्रों के सामने पीटा, मांगी थी 10 हजार की रंगदारी

आर्ट ऑफ वॉकिंग


About Author
Avatar

Harpreet Kaur