भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में बजट (MP Budget Session) का तीसरा दिन था। बुधवार को प्रदेश का बजट पेश करने के बाद आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा अनुपूरक बजट (MP Third supplementary budget) पेश किया गया। तृतीय अनुपूरक बजट में जगदीश जरा 15232 करोड़ रुपए के प्रावधान (provision) किए गए हैं। मध्य प्रदेश वर्ष 2022-23 के तृतीय अनुपूरक बजट में राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के लिए कर्मचारियों के अंशदाई के लिए ₹742 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।
इसके अलावा अटल कृषि ज्योति योजना के लिए ₹3415 करोड़ रुपए का प्रावधान राज्य सरकार ने किया है। इतना ही नहीं शिक्षा अनुदान के लिए भी राज्य सरकार द्वारा ₹10 करोड़ रुपए का प्रावधान अनुपूरक बजट में किया गया है। साथ ही मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के लिए ₹3000 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रावधान शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश वासियों के लिए किया है। शिवराज सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना निधि के व्याज के भुगतान के लिए ₹200 करोड़ रुपए का प्रावधान अनुपूरक बजट में किया गया है।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
वहीं अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों और पात्र को राहत देने के लिए ₹100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। विधानसभा में तृतीय अनुपूरक बजट पेश करते हुए श्री राज सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए ₹709 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा और कल्याण योजना के लिए ₹138 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है।
सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग के प्रोत्साहन के लिए भी शिवराज सरकार ने अनुपूरक बजट में 122 करोड़ रुपए के प्रावधान को मंजूरी दी है। इसके अलावा टैरिफ अनुदान योजना के लिए भी ₹238 करोड़ रुपए और मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के लिए ₹228 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेशवासियों के सुविधा को ध्यान मैं रखते हुए और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के ढांचे को सूचित करते हुए जल जीवन मिशन के लिए 710 करोड़ रुपए का प्रावधान राज्य सरकार ने अनुपूरक बजट में रखा है।