UGC ने छात्रों को दी बड़ी राहत, गाइडलाइन जारी, ऑनलाइन-डिस्टेंस लर्निंग में इस तरह मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूजीसी (UGC) ने एक बार फिर से छात्रों के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं। दरअसल बीते दिनों पारंपरिक मोड के साथ योग्यता की समानता और पाठ्यक्रम की सूची शामिल करते हुए दुरस्त शिक्षा कार्यक्रम और ऑनलाइन लर्निंग (Online Learning) से संबंधित दिशा-निर्देश छात्रों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। छात्रों को उच्च शिक्षण संस्थानों (HEI) की स्थिति सुनिश्चित करनी चाहिए, जिसमें मान्यता की स्थिति और पात्रता की स्थिति शामिल है।

UGC ने कहा छात्रों को यह देखना होगा कि कौन से पाठ्यक्रम और संस्थान ऑनलाइन लर्निंग या ऑनलाइन कार्यक्रमों की पेशकश के लिए वर्जित हैं और उन्हें ‘नो एडमिशन कैटेगरी’ के तहत रखा गया है। महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए UGC ने कहा कि छात्रों को आयोग की वेबसाइट पर संस्थान के विवरण, उसके दस्तावेजों, आवेदन, हलफनामे की अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi