UGC ने जारी किया गाइडलाइन, छात्रों को एक साथ मिलेगी दो कोर्स करने की सुविधा, मल्टीपल मोड में पढ़ाई, जानें नियम

Kashish Trivedi
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूजीसी (UGC) ने बड़ी तैयारी की है। जिसके तहत उच्च शिक्षा कोर्स (Higher Education Course) को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। छात्रों को देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में कई पाठ्यक्रम में प्रवेश करने और अपनी सुविधा अनुसार पाठ्यक्रम को पूरा करने का विकल्प प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही छात्र एक साथ दो विषयों में पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। एक साथ दो कोर्स के तहत मल्टीपल मोड में छात्रों को पढ़ाई करने के लिए नियम में बदलाव किए गए हैं।

यूजीसी द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के आधार पर नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत छात्र चाहे तो सेमेस्टर में फेस टू फेस क्लासरूम और ऑनलाइन यह डिस्टेंस कोर्स से पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। साथ ही छात्रों को एक साथ दो कोर्स करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा छात्र अपनी सहूलियत के हिसाब से सभी हायर एजुकेशन जैसे मैनेजमेंट-इंजीनियरिंग कॉलेज में मल्टीपल कोर्स में एंट्री एग्जिट मोड में प्रवेश ले सकेंगे। छात्र एक कोर्स में कई बार इन रोल भी हो सकते हैं और मल्टीपल मोड में पढ़ाई भी कर सकते हैं। इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi