Video: पूर्व मंत्री इमरती देवी का अलग अंदाज, बाढ़ पीड़ितों के लिए पूड़ी बेलती दिखीं

Atul Saxena
Published on -

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। अपनी सादगी के लिए पहचानी जाने वाली पूर्व मंत्री एवं डबरा की पूर्व विधायक इमरती देवी (imarti devi) एक बार फिर अपने नए अंदाज में दिखीं। इमरती देवी लगातार बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने में जुटी हुई हैं  तो महिलाओं के बीच बैठकर उनका दुख बांटते हुए भी देखी जा रही हैं। इस समय सोशल मीडिया पर इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहे भंडारे में अपने हाथ से पूड़ी बेलती दिखाई दे रहीं हैं।

गौरतलब है कि ग्वालियर (gwalior) जिले के डबरा, भितरवार क्षेत्र में इस समय बाढ़ का भयंकर प्रकोप देखने को मिला है कई गांव ऐसे हैं जो पूरी तरह से तहस नहस हो चुके हैं। डबरा ब्लॉक (dabra block) की बात की जाए तो चांदपुर, हरिपुर, लिधोरा, बाबूपुर सेमरी, विर्राट सहित कई गांव ऐसे हैं जहां लोगों के पास ना खाने को कुछ बचा है ना पहनने को कुछ। लोग सड़कों पर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। राजनेता बाढ़ से प्रभावित लोगों की सेवा में जुटे हैं तो कुछ समाजसेवी भी लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं

बाढ़ पीड़ितों की सेवा में डबरा की पूर्व विधायक एवं मध्यप्रदेश सरकार की पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री इमरती देवी जुटी हैं। वे भी जनता के बीच उनकी मदद करने में पीछे होती नहीं दिख रही हैं।  प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं प्रशानिक अधिकारियों के साथ जाकर इमरती देवी ने बाढ़ प्रभावित एक एक गांव के हालात दिखाए हैं।

ये भी पढ़ें – मप्र विधानसभा: नरोत्तम मिश्रा बोले- कमलनाथ जी, ऐसा करके बताइए पहले, तब मानें

इमरती देवी का कहना है कि भले ही मैं चुनाव में नहीं जीती पर ये जनता मेरी है और मुसीबत के समय में मैं उनके साथ हूँ। वे आज डबरा के बमरौली मंदिर पर चल रहे बाढ़ पीड़ितों के लिए भंडारे में पहुंची उन्होंने राशन सामग्री तो दी ही साथ ही महिलाओं के बीच बैठकर उनसे बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया और उनके साथ भंडारे की पूड़ियाँ भी बेली।

ये भी पढ़ें – अवैध शराब की शिकायत करना पड़ा महंगा, डंपर से कुचलकर हत्या, आरोपी फरार

पूड़ी बेलते इमरती देवी का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं लोगों में चर्चा है कि सच्चा नेता वही है जो दुख के समय अपने क्षेत्र की जनता के बीच में रहे, क्योंकि सुख में आने वाले को सब भूलते हैं पर विपदा में जो साथ देता है उसका हर कोई आखिरी समय तक साथ निभाता है।

ये भी पढ़ें – सीएम शिवराज बोले-27% OBC आरक्षण बरकरार रखने क्या किया? जवाब दें कमलनाथ

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News