VIDEO: ग्वालियर को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, Scindia ने की घोषणा

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya  scindia) अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर मध्य प्रदेश में हैं। वही ग्वालियर (gwalior) में पहले दिन के भव्य स्वागत के बाद आज दूसरे दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया हवाई अड्डे के नव निर्माण के लिए जमीन देखने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले को जल्द बड़ी सौगात दी जाएगी। Scindia ने कहा यह उनके स्वर्गीय पिता का भी सपना था। जिसके बाद इसे पूरा करना सिंधिया का धर्म भी है। वही Scindia ने कहा कि जमीन पूजन से ज्यादा उन्हें इसके निर्माण में रुचि है। मैं शिलान्यास नहीं लोकार्पण में विश्वास रखता हूं।

सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में विमानतल का सपना उनके पूज्य पिताजी द्वारा देखा गया था। वही वाजपेई सरकार (vajpayee government) में इस विमानतल का नामकरण स्व दादी मां के नाम पर किया गया था। इसलिए इसका आधुनिकरण और प्रस्तुतिकरण करना मेरे कार्यकाल में मेरा दायित्व नहीं लेकिन मेरा धर्म बनता है। सिंधिया ने कहा कि जो रूपरेखा बैठकर बनाई गई है। उसकी धरातल पर अपने समीक्षा की पूरी विस्तृत जानकारी press conference में दी जाएगी पर यह कहना काफी है कि Gwalior में एक आधुनिक बहुत बड़ा और व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi