मोदी सरकार का बड़ा फैसला, चुनावी प्रक्रिया में सुधार के लिए Voter List को Aadhar से जोड़ना हुआ जरूरी, अधिसूचना जारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकार ने एक बार फिर से बड़ा फैसला लिया है। दरअसल आधार (Aadhar) को पैन कार्ड (PAN Card) से लिंक करने के बाद अब सरकार ने मतदाता सूची (Voter List) को भी आधार कार्ड (Aadhar card) से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए Voter list-Aadhar Link अधिसूचना (notification) जारी कर दी गई है। हालांकि सरकार के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर चुनावी प्रक्रिया और देश की सुरक्षा व्यवस्था पर होगा। अब किसी व्यक्ति के पास सिर्फ एक वोटर आईडी कार्ड (voter ID Card) होंगे। एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड रखने वाले को फर्जी कार्ड की मान्यता दी जाएगी और इसे खत्म करने में मदद मिलेगी।

इस बारे में कानून मंत्री किरेन रिजूजी ने ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड को लिंक किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके बाद मतदाता सूची डाटा को आधार से जोड़ने के बाद एक ही व्यक्ति द्वारा विभिन्न स्थानों पर मतदाता पहचान पत्र का उपयोग किया जा सकेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi