ग्वालियर में बदमाशों ने खुले आम फायरिंग कर शहर की कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। सोमवार दोपहर बदमाश बाइक पर सवार होकर आये और मुरार सराफा बाजार में एक दुकान को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और भाग गए, बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे लेकिन दुकानदार का आरोप है ये बदमाश सुबह एनकाउन्टर में घायल हुए बदमाश कपिल यादव के साथी है, घटना के बाद एसपी धर्मवीर सिंह का बदमाशों से सामना हो गया उन्होंने गोलियां चलाई लेकिन बदमाश जौरासी के जंगल में फरार हो गए, पुलिस बदमाशों की सर्चिंग कर रही है।
ग्वालियर के मुरार सदर बाजार में स्थित सराफा बाजार में उस समय दशहत फ़ैल गई जब वहां गोलियों की आवाजें सुनाई देने लगी, अचानक से हुई फायरिंग से वहां अफरा तफरी मच गई, नकाबपोश बदमाशों महावीर जैन की दुकान उदय ज्वेलर्स को निशाना बनाकर गोलियां चलाई, इस दौरान दुकान पर बैठा हलवाई गुड्डू जैन घायल हो गया वो शादी महावीर जैन के होने वाली शादी के लिए आर्डर लेने आये थे, उनके पैर में गोली लगने की खबर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फायरिंग के चलते व्यापारियों ने बंद की दुकानें
गोली चलने की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची , उधर व्यापारियों ने विरोध और दहशत में बाजार बंद कर दिया, दुकानों पर बैठे ग्राहक भी वहां से निकल लिए, आसपास के दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई और बदमाशों की दबंगई का विरोध करने लगे, एसपी धर्मवीर सिंह, एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और वहां समझाइश देकर भीड़ को हटाया और दुकानदारों को भरोसा दिलाया की बदमाश जल्दी पकड़े जायेंगे।
बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की, बाजार में दहशत
महावीर जैन के बेटे आकाश जैन ने आरोप लगाया कि फायरिंग करने वाले बदमाश आज सुबह शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार हुए शातिर बदमाश कपिल यादव के गैंग के गुर्गे राजेश यादव और दूसरे बदमाश हैं, इन लोगों ने बदला लेने और दहशत फ़ैलाने के इरादे से 8-10 राउंड गोलियां चलाई हैं। उन्होंने पहले भी जानलेवा हमला किया है इसलिए हमने कपिल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था जिसे शॉर्ट एनकाउन्टर में आज सुबह पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार किया है इन लोगो ने उसी बात का बदला लिया है।
SP का बदमाशों से सामना, बाइक छोड़कर जंगल में भागे
उधर फायरिंग कर भागे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अलग अलग दिशाओं में टीमें रवाना की और उनका पीछा किया इसी दौरान एसपी धर्मवीर सिंह का बदमाशों से सामने हो गया, उन्होंने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ को बताया कि एक काम से डबरा जा रहे थे दिमाग में बदमाश भी इसी दौरान जौरासी की घाटी पर तेज रफ़्तार बाइक पर युवक जाते दिखाई दिए उन्हें जब ललकारा तो वे भागने लगे एसपी ने बदमाशों पर फायर ठोक दिया तो बदमाश बाइक और मोबाइल छोड़ कर जंगल में भाग गए, पुलिस की टीमें बदमाशों की सर्चिंग कर रही हैं। एसपी ने कहा जल्दी ही बदमाश पकडे जायेंगे।






