अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ग्वालियर पुलिस का ऑपरेशन “प्रहार एवं प्रतिकार” शुरू

police-start-special-campaign-against-smugglers-

ग्वालियर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर ग्वालियर जिले में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन के नेतृत्व में आज एक अगस्त से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालो के विरूद्ध ऑपरेशन “प्रहार” अभियान शुरू किया गया जो 31 अगस्त तक चलेगा। इसी प्रकार आज से ही ऑपरेशन “प्रतिकार” अभियान भी शुरू किया गया जिसके तहत पुलिस अधिकारी स्कूल और कॉलेज में जाकर बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशे से दूर रहने का संदेश देने वाली वीडियो फिल्म भी दिखाएंगे। अभियान के शुरुआत करते हुए आज एडिशनल एसपी सिटी पूर्व पंकज पांडेय ने शासकीय हाई स्कूल डीआरपी लाइन ग्वालियर में जाकर बच्चो को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया और संदेश देने वाली वीडियो फिल्म दिखाई। पुलिस अधीक्षक  के निर्देश अनुसार पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के स्कूल कॉलेज में जाकर प्रतिकार अभियान  के तहत लोगों तथा बच्चों को जागरूक करेंगे।  इसी तरह जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी यह अभियान चलाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। यह अभियान एक माह तक लगातार चलेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News