Suspended: 2 कोटवार समेत 3 निलंबित, 2 पटवारी को नोटिस, कमिश्नर बोले-लापरवाही बर्दाश्त नहीं

mp news suspended

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लापरवाहों पर एक्शन का दौर जारी है। अब लापरवाही के चलते विदिशा बिजली कंपनी के उपमहाप्रबंधक, सिवनी में 2 कोटवार और शहडोल में 1 BEO को निलंबित कर दिया गया है। वही 2 पटवारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी(Central Zone Electricity Distribution Company)  के उप महाप्रबंधक (STC) संभाग विदिशा  जी.एल.सिंह के प्रायवेट वाहन के ड्राइवर द्वारा शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए 2 व्यक्तियों पर वाहन चढ़ाये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। अनुबंधित किराये के वाहन के ड्राइवर की सेवाएँ समाप्त कर दी गई हैं।

सरकारी नौकरी 2021: 10वीं-12वीं के लिए यहां 1388 पदों पर निकली है भर्ती, सैलरी 60 हजार पार

दरअसल, वाहन दुर्घटना के वक़्त सिंह वाहन में मौजूद थे, उक्त वाहन दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना संज्ञान में आते ही प्रथम दृष्टया उप महाप्रबंधक STC द्वारा बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं वाहन चालक को लापरवाही पूर्वक शराब के नशे में वाहन चलाने का दोषी मानते हुए कंपनी द्वारा तत्काल कार्यवाही (Suspended) की गई है। कंपनी ने उक्त वाहन दुघर्टना में कथित मृत हुए व्यक्तियों के परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए दुख जताया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)