Madhya Pradesh : नए साल से पहले चलेगी 8 नई स्पेशल Train, ऐसा रहेगा शेड्यूल, यह रहेगी निरस्त

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नए साल (New Year) से पहले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे (Railway) ने जल्द ही नई और विशेष ट्रेन (Train) चलाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने इंदौर-उदयपुर-इंदौर, दाहोद-भोपाल-दाहोद सहित श्री वैष्णोदेवी-कटरा के लिए हापा, बांद्रा टर्मनिस, गांधीधाम व जामनगर से विशेष ट्रेनों के संचालन की स्वीकृति दे दी है।

Madhya Pradesh- सभी सहकारी संस्थाओं का डिजिटलाइजेशन करेगी शिवराज सरकार

नई ट्रेनों के चलने से उदयपुर, भोपाल (Bhopal), उज्जैन (Ujjain), इंदौर (Indore) जाने के लिए यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह विशेष गाड़ियां अगले आदेश तक चलाई जाएंगी। दाहोद से भोपाल के लिए सोमवार से और जयपुर से भोपाल के लिए विशेष ट्रेन 29 दिसंबर (29 December) से शुरू हो जाएगी।09329 इंदौर उदयपुर स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर से तथा 09330 उदयपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर से प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक थर्ड एसी, नौ स्लीपर, पांच सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

इसके अलावा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्णाोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन 30 से, गांधीधाम-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन 31 से, हापा-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन चार जनवरी से, कटरा-जामनगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन तीन जनवरी से और दाहोद भोपाल दाहोद स्पेशल 28 दिसंबर से चलेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

वही नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते 29 दिसंबर से जबलपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली निजामुद्दीन-जबलपुर स्पेशल व श्रीधाम एक्सप्रेस दो दिन निरस्त रहेगी।यह निर्णय पश्चिम मध्य रेलवे ने लिया है।निजामुद्दीन से लौटने वाली ट्रेन नंबर 02127 संपर्क क्रांति 31 दिसंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02174 जबलपुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन श्रीधाम एक्सप्रेस 29 व 30 दिसंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 02173 निजामुद्दीन-जबलपुर स्पेशल श्रीधाम एक्सप्रेस को 30 और 31 दिसंबर को रद्द किया गया है।

200 ट्रेनों में बढ़ेंगी 25 हजार बर्थ

इसके साथ ही नए साल में एक और तोहफा मिलने वाला है। 2021 आगामी साल के अंत तक 200 मेल-एक्सप्रेस श्रेणी की ट्रेनों में 25,600 सीटें (बर्थ) बढ़ाई जाएंगी। ये ट्रेनें अभी पुरानी डिजाइन के कोच के साथ चल रही हैं। इनमें कोच की लंबाई 23 मीटर होती है। 24 कोच वाली एक ट्रेन में औसतन 1160 बर्थ होती हैं। लेकिन अब बर्थ 21 नई ट्रेनों के चलने के बराबर होंगी ऐसा ट्रेनों में नए लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाने की वजह से होने वाला है।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News