Madhya Pradesh : नए साल से पहले चलेगी 8 नई स्पेशल Train, ऐसा रहेगा शेड्यूल, यह रहेगी निरस्त

mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नए साल (New Year) से पहले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे (Railway) ने जल्द ही नई और विशेष ट्रेन (Train) चलाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने इंदौर-उदयपुर-इंदौर, दाहोद-भोपाल-दाहोद सहित श्री वैष्णोदेवी-कटरा के लिए हापा, बांद्रा टर्मनिस, गांधीधाम व जामनगर से विशेष ट्रेनों के संचालन की स्वीकृति दे दी है।

Madhya Pradesh- सभी सहकारी संस्थाओं का डिजिटलाइजेशन करेगी शिवराज सरकार

नई ट्रेनों के चलने से उदयपुर, भोपाल (Bhopal), उज्जैन (Ujjain), इंदौर (Indore) जाने के लिए यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह विशेष गाड़ियां अगले आदेश तक चलाई जाएंगी। दाहोद से भोपाल के लिए सोमवार से और जयपुर से भोपाल के लिए विशेष ट्रेन 29 दिसंबर (29 December) से शुरू हो जाएगी।09329 इंदौर उदयपुर स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर से तथा 09330 उदयपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर से प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक थर्ड एसी, नौ स्लीपर, पांच सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)