मुंबई डेस्क रिपोर्ट। महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) ने रविवार को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का दूसरा डोज भी लगवा दिया। उन्होंने अपने फैंस को इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) ने फोटो के नीचे कैप्शन में लिखा – दूसरा भी हो गया. कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं। हँसता हुआ इमोजी लगाते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) ने आगे लिखा ” सॉरी सॉरी ये बहुत बुरा था ”
सदी के महानायक सुपर स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) ने भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine)का दूसरा डोज लगवा लिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की। यलोइश ग्रीन कलर की टीशर्ट और काळा रंग का ट्रैक पेंट पहने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) ब्लैक कलर का मास्क लगाए हैं और सर पर कपडे का कैप लगाए हैं।
अमिताभ बच्चन(Amitabh Bacchan) ने वैक्सीनेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा – दूसरा भी हो गया. कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं। हँसता हुआ इमोजी लगाते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) ने आगे लिखा ” सॉरी सॉरी ये बहुत बुरा था ”
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) ने 1 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine)की पहली डोज लगवाई थी।