मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री तीन दिन के यूरोप दौरे पर है, जहां सोमवार को पहले दिन वह जर्मनी पहुंचे। हालांकि, इसके बाद वह यहां से डेनमार्क और फ्रांस भी जाएंगे। लेकिन इस दौरान जर्मनी की राजधानी बर्लिन में पीएम मोदी का लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
यहीं पर मोदी बच्चों के साथ भी इंटरैक्ट करते हुए नजर आए, जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, वीडियो में वह बच्चा पीएम को एक देश भक्ति गीत ’हे जन्मभूमि भारत’ सुना रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है, उसका गाना सुनते ही पीएम भी उसके साथ उंगलियों से चुटकी बजाने लगे। वीडियो के आखिर में वह बच्चे की तारीफ भी करते दिखाई दिए।
इस बीच अक्षय कुमार ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर रिएक्ट किया है, जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा – इस बच्चे की देशभक्ति का ऐसा प्यारा भाव देख कर दिल खुश हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपने उन्हें उनके जीवन का क्षण दिया।
दिल ख़ुश हो गया इस बच्चे के देशप्रेम के इतने प्यारे अन्दाज़ को देख के. @narendramodi ji you gave him the moment of his life pic.twitter.com/2sVeYKlcmr
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 2, 2022
इससे पहले अक्षय कुमार द्वारा लिया गया पीएम मोदी का इंटरव्यू भी काफी वायरल हुआ था।
दिवाली पर रिलीज होगी राम सेतु
अक्षय कुमार की कई फिल्में पाइपलाइन में है। वैसे भी खिलाड़ी कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाने जाते है। हाल ही में उनकी बच्चन पांडेय आई थी, जिसमें उनकी अपोजिट कृति सेनन थी। उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करे तो जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा स्टारर ‘राम सेतु’ इस दिवाली पर रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा है जबकि प्रोडयूस अरुणा भाटिया और विक्रम मल्होत्रा ने किया है।
इसके अलावा अक्षय कुमार के पास ’पृथ्वीराज’, ’सेल्फी’, ’रक्षाबंधन’ और राधिका मदान के साथ एक फिल्म है जिसका नाम और रिलीज डेट अभी तय नहीं है।पृथ्वीराज मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म होगी