धार में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 4

धार।राजेश डाबी।

जिले में कोरोना वायरस पाॅजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज इंदौर से जारी हुई बुलेटिन में धार शहर की एक महिला की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। महिला के पति में पहले ही कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है जिसका इंदौर में उपचार किया जा रहा था। साथ ही महिला के परिवार को भोज हाॅस्पिटल में एडमिट कर उनकी सैंपल भी इंदौर लैब भेजे गए थे। जिसकी आज रिपोर्ट आई है।

इसके साथ ही शहर में अब महिला सहित 4 कोरोना पाॅजिटिव मरीज हो चुके है। इससे पहले भी बख्तावर मार्ग, जानकी नगर व पाड्ल्या समीप गांव से मरीज पाॅजीटिव आए है। प्रशासन ने बख्तावर मार्ग, जानकी नगर व पाड्ल्या के खादनखुर्द को सील कर दिया था। डॉक्टर एस के सरल ने बताया कि चौथे मरीज की रिपोर्ट भी पॉजीटिव प्राप्त हुई है। ज्ञात हो की धार में सबसे पहला मरीज कोरोनावायरस निकला था उसके बाद से ही शहर भर में दहशत का माहौल था वहीं अब उसी मरीज की पत्नी को भी कोरोनावायरस पाया गया है साथ ही उनकी बेटे की रिपोर्ट अभी प्राप्त होने बाकी है। इसके साथ ही शहर से लिए गए पिछले कोरोनावायरस पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिससे लोगों ने राहत की सांस जरूर ली है किंतु आज पहले कोरोना संक्रमित की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद धार शहर के लोग फिर से सहम गए है तथा और ज्यादा सतर्क होने की बात कर रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News