असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को कहा हिटलर, अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा ‘ये मुल्क हमारा था, हमारा रहेगा’

प्रधानमंत्री मोदी के मुसलमानों को घुसपैठिये कहने पर बवाल। संपत्ति और ज़्यादा बच्चे पैदा करने की टिप्पणी पर ओवैसी भाइयों की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा 'इस देश की मिट्टी में दफ़्न होने वालों का नाम मुसलमान। हम इस मुल्क के बाशिंदे हैं। हम इस देश के थे, हैं और रहेंगे।' असदुद्दीन ओवैसी ने कहा आप देश के पीएम हैं, किसी चौपाल के नेता नहीं हैं जो इस तरह की बात कर रहे हैं।

Owaisi

Asaduddin Owaisi condemned PM Modi’s statement : रविवार को पीएम मोदी के राजस्थान के बांसवाड़ा में दिए गए भाषण को लेकर हंगामा जारी है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो वो देश की संपत्ति ‘घुसपैठियों’ में बांट देगी। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कथित भाषण की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा था कि पहले जिनकी सरकार थी, उनका कहना था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इस टिप्पणी का कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने जमकर विरोध किया। अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

ये है मामला

बता दें कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पहली जिनकी सरकार थी उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है और जिनके ज़्यादा बच्चे हैं, संपत्ति उनको बांटेंगे। इसी के साथ उन्होंने अपने भाषण में घुसपैठिये शब्द का इस्तेमाल भी किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो वो माताओं-बहनों का मंगलसूत्र भी नहीं बचने देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपकी कमाई घुसपैठियों को बाँट देगी और आपकी संपत्ति छीन लेगी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।