जिला उद्योग केन्द्र का सहायक प्रबंधक 45 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप

-Assistant-Manager-of-narsinghpur-District-Industry-Center-caught-with-bribe-of-45-thousand--

नरसिंहपुर।  मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| ख़ास बात यह है कि रिश्वात कैश और चेक में ली जा रही थी| मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत एक हितग्राही को 8 लाख का ऋण स्वीकृत करने के एवज में अस्सिटेंट मैनेजर ने 50 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी| जबलपुर लोकायुक्त ने एक ऑटो पार्ट की दुकान पर आरोपी को 5 हजार नकद एवं 30 हजार के चेक के साथ पकड़ा है| 

जानकारी के मुताबिक जबलपुर लोकायुक्त के डीएसपी जेपी वर्मा के नेतृत्व में जिला उद्योग केंद्र नरसिंहपुर में सहायक प्रबंधक डीएस जाटव को रिश्वत लेते पकड़ा है| गाडरवारा के राजेंद्र बाबू वार्ड निवासी मुकेश पिता तुलसीराम बिलासपुरिया ने 25 फरवरी को शिकायत की थी कि सहायक प्रबंधक डीएस जाटवरा द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में फोटो कॉपी मटेरियल के लिए 8 लाख का ऋण स्वीकृत करने के एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News