दिग्विजय की हार के बाद अंडरग्राउंड हुए ‘मिर्ची बाबा’ ने इस दिन किया जलसमाधि लेने का ऐलान

Published on -
baba-said-to-take-samadhi-said-on-june-16

भोपाल।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के हारने के बाद गायब हुए वैराग्य नंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा ने अब जलसमाधी लेने का एलान कर दिया है।इसके लिए उन्होंने  जिला कलेक्टर से बकायदा अनुमति भी मांगी है। अपने वकील के जरिए उन्होंने जिला कलेक्टर को पत्र भेजा है और लिखा है कि वो अपनी बात पर अटल है और जो प्रण लिया है उसे जरूर पूरा करेंगे।  खास बात ये है कि इस पत्र में उन्हें समय और तारीख का भी जिक्र किया है।

दरअसल, महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद वही मिर्ची बाबा हैं, जिन्होंने दिग्विजय सिंह की जीत के लिए  साढ़े 5 क्विंटल लाल मिर्च का यज्ञ किया था और  कहा था कि अगर दिग्विजय सिंह नहीं जीते तो वह यज्ञ कुण्ड में जीवित समाधि ले लेंगे, लेकिन दिग्विजय बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा से तीन लाख से ज्यादा वोटों से हार गए। वही नतीजों के बाद से ही बाबा अंडर ग्राउंड हो गए है।किसी को उनके बारे मे कोई खबर नही थी। सोशल मीडिया पर भी बाबा ट्रेंड करने लगे है और लोगों ने उन्हें खोजना शुरु कर दिया। खास बात तो ये थी कि कुछ यूजर्स ने तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को ही उनका पता करने को कह दिया था।हालांकि रमजान के महिने में  उन्हें यूपी में एक रोजा इफ्तार पार्टी में देखा गया था।इशके बाद कुछ लोगो ने बाबा का ढूंढकर लाने वाले को एक लाख रुपए देने का ऐलान भी किया गया था। बाबा का एक आडियो भी वायरल हुआ था जिसमें बाबा ने उनकी जलसमाधी का सवाल पूछने पर युवक को डांट दिया था। लेकिन इन सब सुर्खियों के बीच अब बाबा वापस लौट आए है और अपना वादा पूरा करने का ऐलान किया है।

बाबा ने 16 जून को दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर जल समाधि लेने का ऐलान किया है।इसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर से समाधि लेने की अनुमति मांगी है। बाबा ने अपने वकील के जरिए जिला कलेक्टर को भेजा है।  इसमें उन्होनें साफ लिखा है कि दिग्विजय सिंह के लिए उन्होंने कोहेफिजा इलाके में मिर्ची यज्ञ किया था और कहा था कि यदि दिग्विजय सिंह नहीं जीते तो वो जल समाधी लेंगे।बाबा ने लिखा है कि वो अपनी बात पर अटल हैऔर जो प्रण लिया है उसे जरूर पूरा करेंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बाबा आगे क्या करेंगे? क्या कलेक्टर उन्हें अनुमति देंगें या फिर कुछ और…।

बता दे कि चुनाव से पहले भोपाल पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद ने दावा किया था कि भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की ही जीत होगी। अगर दिग्विजय नहीं जीते तो मैं जल समाधि ले लूंगा। उन्होंने यह भी कहा है कि मैं दिग्विजय की जीत के लिए 5 मई को 5 किलो लाल मिर्च हवन करेंगे। हर दिन पांच किलो लाल मिर्च से मतदान के दिन तक हवन किया जाएगा। मुझे दिग्विजय की जीत पर कोई संशय नहीं है, इसीलिए मैं यज्ञ करूंगा। अगर वे नहीं जीते तो मैं जिंदा समाधि लेने की बात कर रहा हूं।अब नतीजों के करीब 15  दिन बाद बाबा ने जलसमाधि का ऐलान किया है।

दिग्विजय की हार के बाद अंडरग्राउंड हुए 'मिर्ची बाबा' ने इस दिन किया जलसमाधि लेने का ऐलान

About Author

Mp Breaking News

Other Latest News