सागर में ऑक्सीजन की कमी से चार मौतें, जानिए कितनी बड़ी लापरवाही!

ऑक्सीजन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से चार कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हो गई। हालांकि कॉलेज प्रबंधन इसकी वजह मरीजों की गंभीर हालत बता रहा है, लेकिन एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ की पड़ताल बताती है कि इस पूरी घटना के पीछे कॉलेज प्रबंधन की कितनी बड़ी लापरवाही थी।

इंदौर में कोरोना से बिगड़े हालात, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की हुई कमी, सड़कों पर उतरे लोग, प्रशासन परेशान

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन रामबाण होती है जो संक्रमित हो चुके फेफड़ों को मदद कर व्यक्ति की जिंदगी बचाने का काम करती है। लेकिन जब इसी ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाए तो क्या हो !बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ। ऑक्सीजन सप्लाई की कमी के चलते अस्पताल में 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया। दरअसल इस मेडिकल कॉलेज की सेंट्रल लाइन में पिछले तीन दिनों से ऑक्सीजन नहीं थी। जंबो सिलेंडरों के माध्यम से सेंट्रल लाइन में सप्लाई की जा रही थी। मंगलवार की रात जब ऑक्सीजन का प्रेशर कम हुआ और इसके चलते सुबह प्लांट की इमरजेंसी लाइन में आग लग गई। ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हुई और जब तक व्यवस्था शुरू की जाती तब तक चार मरीजों की मौत हो गई। वह तो गनीमत रही कि एन आई सी यू में भर्ती नवजात मरीजों को आक्सीजन सिलेंडरों के साथ जिला चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया जिससे उनकी जान बच गई। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन आर एस वर्मा का कहना है ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई। जो भी खत्म हुए उनकी हालत बहुत गंभीर थी।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma