प्रदेश में तीन ‘क’ की सरकार, किसानों को ठगने वाली ‘भावांतर’ बंद होगी : कृषि मंत्री

Bhavantar-bhugtan-scheme-will-be-stopped-says-agriculture-minister-sachin-yadav-

भोपाल| मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से साल भर पहले तत्कालीन सरकार ने किसानों की नाराजगी को शांत करने के लिए भावान्तर भुगतान योजना शुरू की थी| लेकिन यह योजना शुरुआत से ही विवादों में रही और विपक्ष ने इस योजना को किसानों के खिलाफ बताते हुए सरकार पर आरोप लगाए थे| अब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया है और शिवराज सरकार की भावान्तर योजना को बंद किया जा रहा है| कृषि मंत्री सचिन यादव का कहना है कि प्रदेश के किसानों से हमने बात की तो यह बात साफ हो गई कि भावान्तर भुगतान योजना से किसानों को नुकसान हो रहा था इसीलिए हम इसे बंद करने जा रहे है । 

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि भावान्तर योजना को बंद किया तो सड़कों पर सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा| लोकसभा चुनाव से पहले किसानों के मुद्दे पर अब सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी तकरार देखने को मिल रही है, जाहिर है कि किसानों के मुद्दे अक्सर चुनाव पर प्रभाव डालते हैं जिसके चलते आने वाले दिनों में प्रदेश में किसानों के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस में भारी घमासान देखने को मिल सकता है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News