MP News: रेलवे से जुड़ी बड़ी जानकारी, अधिकारी-कर्मचारियों सहित इनको मिलेगा फायदा

mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। रेल मंडल के 30000 से अधिक रेल कर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) के रेलकर्मी और पेंशनर्स (Pensioners) इस महीने की अंतिम तारीख तक ऑफलाइन पास (offline pass) बनवा सकते हैं। इसके लिए रेल मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं। दरअसल कोरोना काल में संक्रमण को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन ई-रेल पास (E-Rail Pass) की व्यवस्था की गई थी।

भोपाल रेल मंडल के रेलकर्मी-पेंशनर को ई-रेल पास के जरिए ही पास जारी किए जा रहे थे। इसके बाद फरवरी महीने से एक बार फिर रेल मंत्रालय ने ऑफलाइन रेल पास जारी करने की व्यवस्था की है। इस मामले में रेल के एक अधिकारी का कहना है कि 28 फरवरी के बाद रेलकर्मी और रेलवे से रिटायर होने वाले पेंशनर्स को ऑनलाइन ई-रेल जारी करवाने होंगे। जिसके बाद ही वो यात्रा कर पाएंगे। दरअसल कुछ रेलकर्मी और पेंशनर को ऑनलाइन ही पास जारी करने में असुविधा हो रही।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi