भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) कोरोना का कहर जारी है।आज 86 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज सामने आने के बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या 701 पहुंच गई है।लगातार बढ़ते आंकड़ों ने शासन- प्रशासन (Administration)की टेंशन बढ़ा दी है।इसी को देखते हुए भोपाल कलेक्टर (Bhopal Collector) ने सभी से अनिवार्य रुप से मास्क लगाने की अपील की है।इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhaan) ने साफ कर दिया है कि MP में दोबारा लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगाया जाएगा।
Bhopal News: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, भोपाल कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश
Indore News: MP में दोबारा लॉकडाउन लगाने पर क्या बोले शिवराज सिंह चौहान
डेंगू और मलेरिया लार्वा की जांच भी जारी
वही भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों, अति संवेदनशील क्षेत्रों, स्लम एरिया और अन्य बस्तियों में डेंगू लार्वा(dengue larvae), मलेरिया (Malaria), रैपिड टेस्ट, ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना से बचाव की जानकारी आदि का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। भोपाल जिले में 811 लोगों की रेपिड टेस्ट से मलेरिया की जाँच की गई। जिनमें भोपाल शहर में 646 और बैरसिया में 70 से अधिक लोगों की मलेरिया जांच के लिए नमूने लिए गए।
मप्र निकाय चुनाव 2021: चुनाव आयोग का बड़ा बयान- मार्च में ही होगा तारीखों का ऐलान
भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के लार्वा के लिए 29 टीमों का दल नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा 1016 घरों का सर्वे कर किया गया और 16 घरों में लार्वा पाया गया। अलग अलग जगहों पर 8 हजार से अधिक बर्तनों में लार्वा सर्वे किया गया, जिसमें केवल 16 बर्तनों में लार्वा पाया गया। डेंगू के लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया।