भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी में स्कूल खुलने को लेकर शाम तक फैसला हो सकता है।भोपाल के जिला प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि आज कलेक्टर और क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक कर लेंगे आखिरी फैसला लिया जाएगा।
राजगढ़ : CMHO को तीन माह के लिए हटाया, गलत जानकारी देने पर हुई कार्रवाई
बता दें कि 26 जुलाई से मध्यप्रदेश में 11वीं 12वीं क्लास के लिए स्कूल खोरना है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोलने के लिए आखिरी फैसला जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी और प्रभारी मंत्री पर छोड़ा है। इसे लेकर आज शाम तक फैसला हो सकता है। वहीं प्रदेश में अवैध कॉलोनी को लेकर भी प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर अवैध कॉलोनियां बनी तो निगम कमिश्नर इसके ज़िम्मेदार होंगे। और फिर सीधे कमिश्नर को हटाने की कार्रवाई होगी। वहीं स्मार्ट सिटी मिशन और एमपी मेट्रो रेल के कार्यों की समीक्षा की गई है। उन्होने कहा कि प्रदेश की सातों स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेज़ी लाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है नए विज़न पर काम करने के लिए कहा गया है। इसी के साथ अवैध कालोनियों के नियमितीकरण और कंपाउंडिंग को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए है और कहा गया है कि जो अवैध कॉलोनियों है उनको वैध करने की प्रक्रिया शुरू करें।