भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज गणेश चतुर्थी का पावन पर्व है। ये हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। आज के दिन देशभर में श्रद्धालु अपने घरों में गजानन प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने आवास में गणेशजी की स्थापना की। बड़े ही धूमधाम से सीएम शिवराज, उनकी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल गणेश जी को अपने घर लेकर आए।
गणेश चतुर्थी पर मिली MP में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत, कच्चे तेल के भाव हुए कम, यहाँ जानें लेटेस्ट रेट
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘आज अद्भुत आनंद का दिन है, सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। सिद्धि विनायक, विघ्नहर्ता, सभी को सद्बुद्धि देने वाले, सबपर कृपा की वर्षा करने वाले भगवान गणपति आज सपरिवार लेकर आए हैं। अब गणेशजी घर में विराजित हैं और केवल एक घर में नहीं, घर घर में विराजेंगे। ‘ उन्होने कहा कि ‘गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बप्पा को घर लाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी से यही प्रार्थना कि उनकी कृपा से हर घर धन, धान्य, खुशहाली एवं आनंद से भरा रहे। कोविड के दो साल के भयानक संकट के बाद इस बार हम बिना किसी प्रतिबंध के गणेश उत्सव आनंद एवं उत्साह से मनायेंगे। सबको सद्बुद्धि देने, सब पर कृपा की वर्षा करने वाले भगवान श्री गणेश जी का आनंद से पूजन होगा। उनकी भक्ति में मैं भी रम रहा हूं, आप भी रम जायें।’

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गणेश चतुर्थी पर देश और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। हमारा देश और प्रदेश लगातार प्रगति एवं विकास के पथ पर आगे बढ़ता जाये और सबका मंगल और कल्याण हो। विघ्नहर्ता, शुभकर्ता भगवान गणेश जी की आराधना के पावन पर्व गणेश चतुर्थी पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मंगलमूर्ति सिद्धिविनायक जी सभी के जीवन में अपार खुशियों का संचार करें, यही प्रार्थना करता हूं।’
#गणेश_चतुर्थी के पावन अवसर पर हम सब यही प्रार्थना करें कि-
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।हमारा देश और प्रदेश लगातार प्रगति एवं विकास के पथ पर आगे बढ़ता जाये और सबका मंगल और कल्याण हो। https://t.co/qimOZhxfVD
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 31, 2022