स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, उम्मीदवारों के नामों पर लगेगी अंतिम मुहर, सिंधिया-दिग्विजय पर संशय

Published on -
bhopal-lok-sabha-elections-2019-congress-candidate-to-decide-on-twoday-meeting-in-delhi

भोपाल।

विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस में टिकटों को लेकर जबरदस्त मंथन किया जा रहा है। विन २९ का लक्ष्य लेकर चल रही कांग्रेस किसी भी हालत में रिस्क लेने को तैयार नही है। कांग्रेस हर हाल में इस चुनाव में जीत निश्चित करने के मूड में है। हालांकि हाल में हुए सर्वे ने कांग्रेस की नींद उड़ा दी है, जिसके चलते बार बार नामों और सीटों को बदला जा रहा है। इन सीटों के अंतिम मंथन के लिए आज  बुधवार नई दिल्ली में  स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। बैठक तीन दिन तक चलेगी, जो मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों के भी उम्मीदवारों पर चर्चा की जाएगी।बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेंगे। 

खबर है कि एमपी के लिए कुछ सीटों पर नाम फाइनल कर उन्हें गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को भेज दिया जाएगा, जहां इन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा। इनमें  रतलाम से कांतिलाल भूरिया और छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, सतना से अजय सिंह, खंडवा से अरुण यादव का नाम लगभग तय माना जा रहा है। मध्यप्रदेश में पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होना है। इन सीटों में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीटें है। यह माना जा रहा है कि होली के बाद इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती है।

हालांंकि सर्वे रिपोर्ट आने के बाद गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और वरिष्ठ नेता दिग्विजय का राघौगढ़ से नाम फायनल नही हो पाया है। सुत्रों की माने तो पार्टी सिंधिया और दिग्विजय को प्रदेश की किसी कठिन सीट से मैदान में उतार सकती है । इसमें सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में इंदौर और भोपाल है, जहां सालों से भाजपा का कब्जा रहा है।संभावना जताई जा रही है कि दिग्विजय भोपाल से और सिंधिया इंदौर से चुनाव लड़ सकते है। दोनों का ही इन सीटों पर अच्छा खासा दबदबा है और विधानसभा में भी सीटे की हिस्सेदारी में मजबूती मिली है।अगर सिंधिया सीट बदलते है तो उनकी पत्नी प्रियदर्शनी को गुना-शिवपुरी सीट से उतारा जा सकता है, अगर ऐसा नही हुआ तो गुना से 

पहले चरण में मतदान होने वाली सीटों पर पहला फोकस

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी 29 सीटों पर चर्चा कर नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति में उन नामों को ले जाया जाएगा।सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की बैठकों में सबसे पहले उन सीटों की घोषणा होगी, जिन पर 29 अप्रैल को प्रदेश के पहले चरण में मतदान होना है। इनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा की सीटें शामिल हैं। सीधी, छिंदवाड़ा सीटों पर प्रत्याशी चयन के मामले में स्थिति बिल्कुल साफ है, जहां अजय सिंह और नकुलनाथ के नाम होंगे। इन सीटों पर सबसे पहले प्रत्याशियों के नामों के एलान की संभावना जताई जा रही है।

सीट- संभावित उम्मीदवार 

गुना-शिवपुरी- ज्योतिरादित्य सिंधिया 

रतलाम-झाबुआ- कांतिलाल भूरिया 

छिंदवाड़ा- नकुलनाथ 

सागर- प्रभु सिंह 

होशंगाबाद- शैलेंद्र दीवान, रामेश्वर नीखरा, सुरेश पचौरी 

जबलपुर- विश्वमोहन दास, अन्नु जगत सिंह, प्रेम दुबे 

देवास- प्रहलाद टिपानिया 

खरगोन- प्रवीणा बालाराम बच्चन 

खंडवा – अरुण यादव 

सतना – राजेंद्र कुमार सिंह 

सीधी – अजय सिंह 

रीवा – सिद्धार्थ तिवारी, पुष्पराज सिंह 

धार – गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी 

मंदसौर – मीनाक्षी नटराजन 

शहडोल – प्रमिला सिंह, नरेंद्र मरावी 

राजगढ़ – दिग्विजय सिंह 

बालाघाट – पवन कावरे, मधु भगत, विशाल बिसेन, साधना भारती 

मंडला – गुलाब सिंह उइके, एनपी वरकड़े भूपेंद्र वरकड़े 

मुरैना – रामनिवास रावत, बलवीर दंडोतिया, रविंद्र सिंह तोमर 

ग्वालियर – सुनील शर्मा, अशोक सिंह, केदार कंसाना 

भिंड – महेंद्र बौद्ध, कमलापत आर्य, महेंद्र जाटव, अनिता अहिरवार 

खजुराहो – रामकृष्ण कुसमरिया, दिव्या रानी सिंह, कविता सिंह 

दमोह – रामकृष्ण कुसमरिया, सुरेंद्र सिंह लोधी, प्रताप सिंह लोधी, सालिनी सिंह 

टीकमगढ़ – आनंद अहिरवार, सुरेंद्र चौधरी, किरण अहिरवार, शशि कर्णावत, संजय कसगर, योगेंद्र योगी 

विदिशा – शैलेंद्र पटेल, राजकुमार पटेल, निशंक जैन 

भोपाल – कठिन सीट के चलते दिग्विजय सिंह 

इंदौर – पंकज संघवी, रेणुका जीतू पटवारी, स्वपनिल कोठारी, पूनम माथुर 

उज्जैन – नितीश सिलावट, सीमा परमार, बाबूलाल मालवीय 

बैतूल – पुष्पा पेंद्राम, डा.नीलू पेंद्राम, रामू टेकाम, अजय शाह 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News