Bhopal के निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदलेगा! विधानसभा में अशासकीय संकल्प पारित

Bhopal Nishatpura railway station will be renamed : भोपाल के निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा। इसे लेकर विधानसभा में अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया और पारित भी कर दिया गया है। निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व कैलाश नारायण सारंग के नाम पर होगा। इसके लिए 17 मार्च को होशंगाबाद से विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने सदन में अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया और संकल्प सर्वसहमति से पास भी हो गया है। अब भोपाल के निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व कैलाश नारायण सारंग के नाम पर किये जाने हेतु भारत सरकार के पास भेजा जायेगा।

इससे पहले भोपाल स्थित इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर किया गया था। प्रदेश में लगातार कई स्थानों के नाम बदले जा रहे हैं। पहले ही हबीबगंज स्टेशन को रानी कमलापति और होशंगाबाद को नर्मदापुरम नाम दिया जा चुका है। वहीं हलालपुर बस स्टैंड का नाम हनुमान गढ़ी बस स्टैंड और लाल घाटी का नाम श्री महेंद्र नारायण दास महाराज  के नाम पर रखा गया है। इसी कड़ी में अब भोपाल के निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की कवायद भी शुरू हुई है और जल्द ही ये प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा।

MP


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News