केन्द्र की मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात, गोपाल भार्गव बोले- रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे

gopal-bhargav

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की जल्द किस्मत बदलने वाली है। दिल्ली-मुम्बई कॉरिडोर (Delhi-Mumbai Corridor) से जोड़ने के लिए प्रदेश में 173 कि.मी. फोरलेन रोड़ (Fourlane Road) बनने जा रहा है, इसके लिए केन्द्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने हरीझंडी दे दी है। 173 किलो मीटर लम्बाई वाले फोरलेन का 244 किलोमीटर हिस्सा मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगा, जिसमें ‘इन्दौर-देवास-उज्जैन-आगर-गरोठ” मार्ग शामिल रहेंगे। यह 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा।

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने बताया कि दिल्ली-मुम्बई मार्ग का लाभ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश को प्राप्त हो सके, इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) के अनुरोध पर केन्द्र सरकार द्वारा ‘इन्दौर-देवास-उज्जैन आगर-गरोठ” (Indore-Dewas-Ujjain Agar-Garoth) तक 173 किलोमीटर वाले फोरलेन सड़क मार्ग निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके निर्माण से प्रदेश के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। दिसम्बर (December) 20 तक इस मार्ग का अवार्ड पारित कर दिया जाएगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)