केन्द्र की मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात, गोपाल भार्गव बोले- रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे

Pooja Khodani
Published on -
gopal-bhargav

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की जल्द किस्मत बदलने वाली है। दिल्ली-मुम्बई कॉरिडोर (Delhi-Mumbai Corridor) से जोड़ने के लिए प्रदेश में 173 कि.मी. फोरलेन रोड़ (Fourlane Road) बनने जा रहा है, इसके लिए केन्द्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने हरीझंडी दे दी है। 173 किलो मीटर लम्बाई वाले फोरलेन का 244 किलोमीटर हिस्सा मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगा, जिसमें ‘इन्दौर-देवास-उज्जैन-आगर-गरोठ” मार्ग शामिल रहेंगे। यह 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा।

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने बताया कि दिल्ली-मुम्बई मार्ग का लाभ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश को प्राप्त हो सके, इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) के अनुरोध पर केन्द्र सरकार द्वारा ‘इन्दौर-देवास-उज्जैन आगर-गरोठ” (Indore-Dewas-Ujjain Agar-Garoth) तक 173 किलोमीटर वाले फोरलेन सड़क मार्ग निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके निर्माण से प्रदेश के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। दिसम्बर (December) 20 तक इस मार्ग का अवार्ड पारित कर दिया जाएगा।

भार्गव ने बताया कि भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी दिल्ली-मुम्बई कॉरिडोर का 244 किलोमीटर हिस्सा मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर भारत सरकार द्वारा एक लाख करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है। इस मार्ग को 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इस मार्ग के निर्माण से ग्वालियर से देवास, भोपाल से देवास, इन्दौर मार्ग भी जुड़ जाएगें। परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश के सभी अंचल के लोग इस कॉरिडोर का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर के निर्माण से प्रदेश में रोजगार नये अवसर पैदा होंगे।

गौण खनिज की रॉयल्टी से छूट का भी निर्णय

मंत्री भार्गव ने बताया कि केन्द्रीय भू-तल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) ने चम्बल अटल प्रोग्रेस-वे (Chambal Atal Progress-Way) की स्वीकृति के समय प्रदेश की पिछली सरकार के समय खनिज विभाग (Mineral Department) की अनुमतियों में विलम्ब की ओर ध्यान आकृष्ट किया था, जिस पर पिछले छह माह में सभी गतिरोध दूर कर व्यवस्था सुधारी गई है। लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा खनिज की अनुमतियाँ एवं भू-अर्जन के मुआवजों के वितरण की नियमित समीक्षा की रही है। पिछले छह माह में ही कोरोना के संक्रमण काल के दौरान भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में कलेक्टरों (Collectors) एवं राजस्व मशीनरी द्वारा रूपये 540 करोड़ से अधिक राशि के भू-अर्जन के मुआवजे वितरण किए गए हैं, जो निरन्तर जारी हैं।

खनिज विभाग की अनुमतियाँ भी अब केवल सात दिन में दी जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) के लिए गौण खनिज की रॉयल्टी से छूट का निर्णय भी लिया है। मध्यप्रदेश इस योजना का लाभ उठाने में केन्द्र सरकार की अपेक्षाओं से एक कदम आगे बढ़कर ही काम करेंगा और रोजगार तथा उद्योग के साथ-साथ अधोसंरचना विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News