VIDEO: भाजपा सांसद ने अपनी ही पार्टी के विधायक को जूते से पीटा, मचा बवाल

Published on -
BJP-MP-sharad-tripathi-beaten-his-own-party-MLA-with-shoe-in-up-video-viral

दिल्ली| भारतीय राजनीति में भाषा के गिरते हुए स्तर पर अक्सर चर्चाएं होती है, लेकिन आज एक ऐसा दृश्य सामने आया है, जिससे सारे देश में हड़कंप मच गया है| उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में बीजेपी के सांसद और विधायक आपस में भिड़ गए| विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में तू तू में में हुई और फिर सांसद ने जूता निकलकर विधायक को पीट दिया| जिस पर विधायक भी तैश में आ गए और सांसद के साथ हाथापाई कर दी| यह पूरा विवाद जिला कार्य योजना समिति की बैठक के दौरान हुआ, इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है| 

शरद त्रिपाठी संतकबीर नगर से सांसद हैं, जबकि राकेश सिंह बघेल मेंहदावल से विधायक हैं। जब जिला कार्य योजना समिति की बैठक चल रही थी, तभी सांसद किसी शिलापट्‌ट में अपने नाम न होने की बात को लेकर भड़के थे। दोनों के बीच कुछ देर बहस होती रही और फिर स्थिति ये हो गई कि सांसद त्रिपाठी ने विधायक बघेल को जूते से पीट दिया। इस दौरान भारी हंगामे और मारपीट से मौके पर अफरातफरी भी मच गई| आसपास मौजूद लोगों ने मामले को आगे बढ़ने से बचाने के लिए बीच बचाव किया, पुलिस अधिकारी भी बीच में आ गए|  इस विवाद को लेकर जमकर नारेबाजी भी हुई| दोनों नेताओं के बीच हो रही मारपीट को रोकने के लिए मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं रूके और काफी देर तक वहीं विवाद चलता रहा|  बताया जा रहा है कि सांसद और विधायक के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा है।

इस मारपीट के बाद विधायक के तकरीबन तीन हजार समर्थकों ने कलेक्टर के दफ्तर का घेराव किया और कहा कि वह राकेश सिंह के अपमान का बदला जरूर लेंगे। इस मामले में उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा, ‘हमने इस निंदनीय घटना का संज्ञान लिया है और दोनों को लखनऊ तलब किया गया है। सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News