उपचुनाव: सिलावट-गुड्डू को चुनौती देने पू्र्व मंत्री के समर्थक ने ठोकी ताल

अरूण यादव

इंदौर। आकाश धोलपुरे।

एक तरफ तो मध्यप्रदेश में कोरोना की जंग जारी है वही दूसरी तरफ उपचुनाव की राजनीतिक जंग की शुरुआत भी हो चुकी है और आये दिन इस चुनावी जंग के नए नए पहलू सामने आ रहे है। दरअसल, मध्यप्रदेश में भले ही इस वक्त कोरोना के काफ़िर रंगों को फीका कर उसे मिटाने की कोशिश की जा रही हो लेकिन इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में नित नए रंग देखने को मिल रहे यहां सिंधिया समर्थक मंत्री कभी कांग्रेस के दिग्गजों को बीजेपी में शामिल करवा रहे है तो कभी वो कोरोना की गम्भीरता को नकारते हुए एक बड़े जनसमुदाय में उपस्थिति दर्ज कराते नजर आ रहे है। इधर, प्रेमचंद गुड्डू भी अपने राजनीतिक अनुभव का फायदा उठाते हुए तुलसी सिलावट की राजनीतिक चमक को गुलजार नही होने देना चाहते है। इसी राजनीतिक हलचल के बीच के एक बड़ी खबर ये सामने आई है कि सांवेर विधानसभा में तुलसी के आंगन में अब प्रेम की बजाय पंछी के उड़ सकता है। दरअसल, प्रेमचंद गुड्डू के खिलाफ कांग्रेस के अंतर्विरोध के बाद अरुण यादव समर्थक का नाम सामने आ रहा है। बीते 30 वर्षो से कांग्रेस के लिये एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में सेवा दे रहे मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुकेश झाझोंट ने दावा किया है कि प्रेमचंद गुड्डू को वो और उनके समर्थक किसी भी हालत में उपचुनाव में उतरने नही देंगे बल्कि उनके राजनीतिक अनुभव से प्रेरणा लेकर वो स्वयं सांवेर विधानसभा में चुनौती देंगे। बता दे कि गुड्डू के विरोध के बाद कांग्रेस इंदौर में विकल्प तलाश रही है ऐसे में खबर ये भी सामने आ रही है कि इसी सिलसिले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुकेश झांझोट (पंछी) को भोपाल बुलाया भी है। फिलहाल, सांवेर की बैर में बीजेपी की तरफ से तो नाम तय माना जा रहा है लेकिन कांग्रेस के प्रदेश महासचिव की दावेदारी के सामने आने के बाद एक बार फिर इंदौर की राजनीति में उबाल आ गया है जिसके बाद कांग्रेस किस राह पर चलेगी ये अभी भी सवाल है क्योंकि इसके पहले भी कांग्रेस ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव मुकेश झांझोट (पंछी) को कभी पंधाना तो कभी महेश्वर के सपने दिखाये है। फिलहाल, ये तो तय है कि अबकी बार कांग्रेस में उपचुनाव के एपी सेंटर सांवेर में और भी दावेदारी सामने आ सकती है फिलहाल तो अरुण यादव समर्थक मुकेश झांझोट (पंछी) उड़ान भरने को तैयार है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News