Indore News: लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान की तारीख नजदीक आते-आते शैक्षणिक संस्थान देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में होने वाले चुनाव का असर नजर आने लगा है। दरअसल, निर्वाचन के कार्य में DAVV के कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगी है। जिसके कारण परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव करते हुए कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
7 से 8 दिन आगे बढ़ी परीक्षा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में आगामी दिनों में होने वाली नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत बीए और बीएससी थर्ड ईयर की परीक्षाओं को 7 से 8 दिन आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी DAVV के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर आशीष तिवारी ने दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में लगे होने के कारण परीक्षा की तारीखों को बढ़ाया गया है।
इंदौर में 13 मई को होगा चुनाव
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 कुल 7 चरणों में होगा, जिसमें दो चरणों के लिए मतदान हो चुका है। वहीं इंदौर में लोकसभा का चुनाव चौथे चरण में 13 मई को होगा। इस दौरान विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगी है, जिसके कारण परीक्षा की तारीखों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
कर्मचारियों के लौटने के बाद कराई जाएगी परीक्षा
आपको बता दें देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की तरफ से परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया था। लेकिन बीच में चुनाव होने के कारण विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तारीखों को बढ़ाने का निर्णय लिया है। वहीं परीक्षा नियंत्रक ने डॉ. तिवारी ने बताया कि बढ़ाई गई परीक्षाओं को कर्मचारियों को लौटने के बाद कराई जाएगी।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट