भोपाल| पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया। मंगलवार तड़के हुई वायुसेना की इस कार्रवाई की खबर जैसे ही लोगों को मिली, जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है| कहीं आतिशबाजी तो कहीं मिठाई बांटकर भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर जश्न मनाया जा रहा है| कुछ ऐसा ही जश्न राजधानी भोपाल स्थित शौर्यसमार्क पर देखने को मिला जहां हजारों की संख्या में छात्रों ने पहुँच कर पाकिस्तान को दिए गए जवाब का जश्न मनाया गया| पूरा इलाका देशभक्ति नारों से गूँज उठा|
भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद देश के साथ ही प्रदेश भर में अलग अलग जगहों पर जबरदस्त जश्न मनाया गया| राजधानी भोपाल में भी देशभक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा। भारत माता के जयघोष व वंदेमातरम के नारों के साथ उत्साह देखते ही बन रहा था। 2500 से 3000 नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने मयूर पार्क से शौर्यसमार्क तक पैदल मार्च निकाला गया| शौर्यसमार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ पाकिस्तान पर किए हमले का जश्न मनाया गया, वहीं इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। हजारों की संख्या में छात्रों ने देशभक्ति के नारे लगाए, जिसकी गूंजा से पूरा इलाका गूँज उठा| यह नजारा देखने लायक था, कोई भी व्यक्ति अपने आपको नारे लगाने से खुदको रोक नहीं पाया, देश में आज दिवाली होली के त्यौहार जैसी ख़ुशी है साथ ही देश के जवानों पर गर्व करने का दिन है, सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक सिर्फ जय हिन्द का नारा गूँज रहा है|