प्रभारी मंत्री के भतीजे पर FIR कराना पड़ा महंगा, सीईओ का तबादला

Published on -

श्योपुर।

विजयपुर जनपद सीईओ जोशुआ पीटर को कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह के भतीजे और  युवा कांग्रेस नेता संजय यादव पर एफआईआर कराना मंहगा पड़ गया। विवाद के बाद पीटर का तबादला झाबुआ जिले में कर दिया गया है।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल की अवर सचिव शोभा निकुंम ने जनपद सीईओ का तबादला झाबुआ जिले के राणापुर में करने का आदेश जारी किया है।

दरअसल,बीते दिनों संजय यादव व जोशुआ पीटर का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें धमकी देने की बात सामने आई थी। इसके बाद पीटर ने विजयपुर थाने में संजय यादव और जौरा निवासी अंकित मुदगल के खिलाफ फोन पर धमकाने के आरोपों को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। वही सीईओ भी एकजुट हो गए और उन्होंने दो दिन सामूहिक हड़ताल कर विरोध जताया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विजयपुर टीआई दल सिंह परमार को लाइन अटैच कर दिया गया था। लेकिन मामला अब भी शांत नही हुआ था।एकजुट हुए सीईओ ने मांग कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की जाए और प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए । जिसके बाद बुधवार को इस मामले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल की अवर सचिव शोभा निकुंम ने जनपद सीईओ का तबादला झाबुआ जिले के राणापुर में करने का आदेश जारी किया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News