भोपाल| मध्य प्रदेश मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है| प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के साल ओले गिरे हैं| वहीं आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत भी हो गई। भोपाल समेत आस पास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं, दिन में हैं हलकी बारिश और बूंदाबांदी हुई है| वहीं महाकोशल और विंध्य क्षेत्र के कई जिलों में मौसम ने करवट बदली है| रीवा, उमरिया, डिंडोरी, सीधी, सिवनी में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं| डिंडोरी में तीसरे लगातार तेज बारिश हुई और ओले गिरे हैं| इससे पहले भी यहां के कई इलाकों में दो घंटे तक ओले गिरे थे और सड़क से लेकर खेत तक ओले की सफेद चादर बिछ गई थी| बारिश और ओले से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि मध्यप्रदेश के पूर्वी भागों से लेकर पश्चिम बंगाल तक एक सिस्टम बना हुआ है। इसके प्रभाव से संभावना है कि राज्य के पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं तेज हवाओं के कारण बारिश या गरज चमक की स्थिति सामाने आ सकती है। मध्यप्रदेश में आगामी 48 घंटों में मौसम खराब रहने की आशंका व्यक्त की गई है। प्रदेश के उत्तर पूर्वी हिस्से में आने वाले उमरिया, सिंगरौली, सीधी, डिंडोरी, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट जिले में कुछ स्थानों पर बारिश और ओले गिरने की संभावना है| वहीं जबलपुर, सागर और भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं यह स्थिति बन सकती है।
रविवार को हुई बारिश से कई जिलों में फसलें को नुकसान पहुंचा है| कुछ जिलों में जहां तेज बारिश हुई वहीं आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत भी हो गई। रीवा, उमरिया के चंदिया और सिवनी में बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे खेतों में खड़ी गेहूं और दलहन की फसल बिछ गई। कटाई के बाद खलिहानों में रखी फसल भी भीग गई। आम और सरसों की फसल पर भी बुरा असर पड़ा है। बारिश और ओले से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। डिंडौरी में झमाझम बारिश हुई ।आसमान में अचानक बादल छा गए। इसके बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई वहीं सिवनी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्राम तिघरा निवासी मस्तराम बघेल (52) की मौत हो गई। जबकि सीधी में अाकाशीय बिजली गिरने से चुरहट थाने के पंखुरी नंबर 586 की रहने वाली सीमा जयसवाल की मौत हो गई।
#MadhyaPradesh and #Vidarbha waiting for more #rains #Weatheraware #weathertweet https://t.co/MQ616U544k
— SkymetWeather (@SkymetWeather) 17 March 2019