विधान परिषद को लेकर मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान, विपक्ष के लिए कही ये बात

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधान परिषद गठन को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं। विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार अपने खास लोगों को सरकार में एडजस्ट करने के लिए यह कदम उठा रही है। इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्थिति साफ करदी है। उन्होंंने आज मंटो हॉल में आयोजित स्टीम कॉन्क्लेव के बाद मीडिया से इस बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोई नई सोच नहीं हैं। 20 साल से प्रदेश में इस पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधान परिषद में लोग जुड़े, प्रतिनिधि बनें, ये अच्छा है। विपक्ष के सवालों पर जवाब दे तुए उन्होंने कहा कि विपक्ष तो हर चीज का विरोध करता है ये उसका काम ही है।

बता दें विधान परिषद के गठन को लेकर कवायदें तेज हो गई हैं। मंगलवार को प्रदेश के मुख्य सचिव एस आर मोहंती ने अन्य विभाक के सचिवों व अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में विधान परिषद का प्रारुप कैसा रहेगा इस पर चर्चा की गई। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News