CM Yadav Attacked Congress : सीएम मोहन यादव ने कहा है कि कांग्रेस को देश से माफ़ी माँगना चाहिए। भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि सारे संसाधनों पर मुसलमानों का हक़ है, ये बात बेहद निंदनीय है और इसके लिए उसे माफी माँगना चाहिए।
भोपाल में पीएम मोदी का भव्य स्वागत होगा
24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश आ रहे हैं। हरदा और सागर में सभाओं को संबोधित करेंगे और भोपाल में उनका रोड शो होगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि पीएम का भव्य स्वागत किया जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना कुछ बोले किस तरह प्रचार किया जाता है, ये पीएम मोदी पहले भी अपने रोड शो में बता चुके हैं। उन्होंने जबलपुर में सिर्फ़ कमल का फूल लेकर प्रचार किया था। अब बुधवार को वे राजा भोज की नगरी में आ रहे हैं और उनका भव्य रोड शो होने जा रहा है। ये मालवीय नगर से प्रारंभ होकर नानके पेट्रोल पंम्प तक होगा। इस दौरान 200 से अधिक मंचो पर पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा।
सीएम ने कहा ‘देश से माफी माँगे कांग्रेस’
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कह चुके हैं कि सभी संसाधनों पर अगर किसी का हक़ है तो वो मुसलमानों का है। अब प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस इसे अपने मेनिफेस्टो में भी कहा है। हम इस बात की कड़ी निंदा करते हैं और माँग करते हैं कि इसे लेकर कांग्रेस देश से माफ़ी माँगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पलटी मारने का स्वभाव है लेकिन वो किसी एक वर्ग के लिए कैसे बात कर सकती है। किसी एक वर्ग का सभी संसाधनों पर कैसे हो सकता है। सीएम ने कहा कि इसे लेकर कांग्रेस को माफ़ी माँगना चाहिए और इस बार चुनावों में जनता के सामने दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा