भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chauhan) ने बुधवार को नवरात्रि में देवी दर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा है कि नवरात्रि के दौरान प्रदेश के सभी माता मंदिर खुले रहेंगे। नवरात्र में भक्त-दर्शनार्थी देवी मां के दर्शनों का लाभ ले सकते हैं।
सीएम ने कहा कि मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि इस दौरान कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए माता के दर्शन का लाभ लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर प्रांगण, हॉल में 200 लोगों से ज्यादा एकत्रित न हों। मंदिर के गर्भ गृह में भीड़ इकट्ठी न करें और यथासंभव घर में ही माँ की पूजा करे और प्रदेश की सुख समृद्धि की प्रार्थना करें।
सीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग व नियमों का पालन जरूरी होगा। उन्होंने कहा यह सब मैया की कृपा से ही हो रहा है, इसलिए मैया के दर्शन से कोई नही रोक सकता।