MP में कोरोना नियंत्रण के लिए CM Shivraj ने दिए ये 10 निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति अच्छी है, लेकिन महाअभियान के माध्यम से हमारा लक्ष्य शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र प्रदान करना है। दिसम्बर माह तक सभी पात्र लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य है। जिलों के लिए निर्धारित किए गए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपनी प्रभारी अधिकारी की भूमिका को पूरी गंभीरता से निभाते हुए प्रतिदिन कलेक्टर्स के संवाद करें। जन-सहयोग से हमने इस महामारी के नियंत्रण में सफलता प्राप्त की है। जन-जागरूकता, जन-सहयोग और सावधानियों के पालन के साथ तीसरी लहर की आशंका को निर्मूल करना है। आवश्यक सावधानियों के पालन, जन-जागरूकता के लिए घर-घर दस्तक और रोको-टोको अभियान पर जोर देकर हम किसी भी वेरिएंट का मुकाबला कर सकते हैं। कोरोना नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने विशेष निर्देश दिए हैं।

MP में 8,15,22 दिसंबर को टीकाकरण महाअभियान, समीक्षा बैठक में CM ने दिए अहम निर्देश


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।