शासकीय योजनाओं को लेकर सीएम शिवराज के अधिकारियों को निर्देश- समय पर हासिल करें लक्ष्य

Kashish Trivedi
Published on -
शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में बेरोजगार युवाओं (unemployed youth) को जल्द रोजगार (Employment) प्रदान किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को मिशन मोड (Mission mode) में कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही किसान वर्ग को उचित लाभ देने के लिए उन्हें प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए हैं।CM शिवराज ने कहा कि पशु पालकों और मत्स्य पालकों को जल्द केसीसी (KCC) प्रदान करने की प्रगति भी बढ़ाई जाए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम शिवराज ने महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया। सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जा रहे हैं। गरीब और जरूरतमंदों को इसका लाभ मि।ले इसके लिए मिशन मोड में काम किया जाना चाहिए। स्व निधि योजना की समीक्षा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि हितग्राहियों को राशि की किस्त नियमित रूप से कराया जाए। जिससे अगली किस्त की राशि जारी की जा सके। ऐसा नहीं होने की स्थिति में हितग्राही लाभ से वंचित रह जाएंगे।

Read More: MP : लाखों कर्मचारियों के लिए सरकार की बड़ी घोषणा, बढ़ा वेतन, मिलेगा बोनस, खाते में बढ़कर आएंगे 7 हजार रुपए

अधिकारियों को बड़े निर्देश देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लक्ष्य को पूरा किया जाना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही बैंक द्वारा कम लक्ष्य हासिल करने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि महिला को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाया जा सकता है। पीएम मोदी द्वारा महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है। इसलिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करना है और इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।

ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की तारीफ करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि इससे लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव आया है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 28 लाख 72 हजार हितग्राहियों को लाभ मिला इसके लिए 16,302 करोड़ रूपए का ऋण वितरित किया गया है और ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश सीएम शिवराज ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं का लाभ जागरूकता अभियान के तहत चलाया जाए। जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना शिवराज ने कहा कि टारगेट को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करना है। इसके लिए उन्होंने एफ सी बैंक को बधाई देते हुए जल्द से जल्द पशुपालन और मत्स्य पालन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा और मध्य प्रदेश में नई क्रांति लाने की कोशिश करने के निर्देश भी सीएम शिवराज ने दिए गए हैं। राष्ट्रीय पशुधन मिशन को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने अधिक से अधिक प्रकरण इस मामले में स्वीकृत करने के निर्देश से अधिकारियों को दिए।

वार्षिक साख योजना की समीक्षा करते हुए ससुराल में प्राथमिक क्षेत्र को फोकस का ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरीब और हितग्राही को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले साथी बैंकर्स को सीडी रेशियो बढ़ाने के निर्देश भी सीएम शिवराज द्वारा दिए गए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि स्वामित्व योजना को पूरी तरह से सार्थक बनाया जाए। योजना में प्रॉपर्टी कार्ड धारक को अप्रैल महीने में बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही साथ सरकारी नौकरी के अलावा युवाओं को स्वरोजगार से भी जोड़ने के प्रयास किए जाएं। बैंक के सहयोग से रोजगार के अवसर सृजित करने का माध्यम खोला जाए। इसके साथ ही उन क्रांति सहित अन्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान करने का कार्य मिशन के तहत किया जाना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News