CM Shivraj ने कहा- “दिसंबर 2021 तक सभी नागरिकों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य”

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन में हुई जन-भागीदारी से अब तक 4 करोड़ 97 लाख 87 हजार 412 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन (vaccination) का पहला डोज और एक करोड़ 91 लाख 42 हजार 331 नागरिकों को वैक्सीन का दूसरा डोज लग चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Choouhan) ने कहा है कि किसी भी अभियान में जब सभी नागरिक सम्मिलित होकर प्रयास करते हैं तो परिणाम अदभुत होते हैं। सभी के मिले-जुले प्रयासों ने कोरोना (corona) की तीसरी लहर को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिये वैक्सीन का दूसरा डोज भी शत-प्रतिशत नागरिकों को लगाए जाने का सिलसिला जारी है। दिसंबर 2021 तक प्रदेश के सभी लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। सीएम ने कहा कि हम सब मिलकर प्रयास करेंगे प्रदेशवासियों को जल्द ही कोरोना से बचाव का सुरक्षित कवच प्राप्त हो सकेगा।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने फोड़ा अरूसा फ़ोटो बम, रिश्ते पर उंगली उठाने वालों को दिया जबाब


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।