भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में हुए उपचुनाव में 19 सीटें जीतने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor anandiben patel) से मिलने राजभवन पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी है। उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से हुई मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया है। सीएम ने खुद ट्वीट करके ये जानकारी दी है। उन्होने कहा कि “मैंने राज भवन में राज्यपाल आनंदी पटेल से मुलाकात कर उपचुनाव में मिली सफलता और जनादेश से अवगत कराया। उन्होंने हमें उपचुनाव में जीतने के लिए बधाई दी है।”
बता दें कि प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है और कांग्रेस के खाते में सिर्फ 9 सीटे आई हैं। उपचुनाव के दौरान जहां कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने और विधायकों की सौदेबाजी को अहम मुद्दा बनाया था, वहीं बीजेपी ने विकास के नाम पर चुनाव लड़ा था। उपचुनाव के नतीजों के बाद एक बार फिर बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ है और अब मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें शुरू हो गई हैं।
राज्यपाल महोदया श्रीमती @anandibenpatel जी से राजभवन पहुंचकर भेंट की और उपचुनाव में मिली सफलता एवं जनादेश से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
मैं उनकी अमूल्य शुभेच्छाओं के लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/vmRyIt1Fjr
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 11, 2020