मुख्यमंत्री शिवराज ने की बड़ी घोषणा, 386 गांवों को मिलेगा लाभ, 64 करोड़ की भी दी सौगात

mp shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सागर जिले के लिए बड़ी घोषणा की है।उन्होंने कहा कि देवरी और केसली के 386 गाँव में 416 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से नल-जल योजना बनाई जाएगी और ग्राम बसा में सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।वही स्व-सहायता समूह को भी आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े… MP Weather: मप्र के 14 जिलों में बारिश की चेतावनी, कोहरे का भी अलर्ट, जानें शहरों का हाल

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के ग्राम बसा में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों के साथ संवाद किया और ग्राम बसा में 63 करोड़ 98 लाख 81 हजार की लागत से केसली और देवरी विकासखंड के 87 गाँव में नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया। उन्होंने 7 महिला स्व-सहायता समूह को 21 लाख रुपये के चेक वितरित किए और देवरी और केसली के 386 गाँव में 416 करोड़ 16 लाख रूपये से अधिक की लागत से नल-जल योजना बनाने की घोषणा भी की।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)