MP CM Shivraj Singh Chouhan : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज रविवार 5 मार्च को अपने जन्मदिन के मौके पर प्रदेश की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना (CM Ladli Bahna Yojana 2023) की सौगात देंगे। भोपाल के जंबूरी मैदान में लगभग एक लाख महिलाओं की उपस्थिति में इस योजना के आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया का शुभारंभ होगा। योजना में प्रदेश की मूल निवासी 23 से 60 वर्ष तक आयु की महिलाओं के खाते में प्रति माह 1000 रूपये अंतरित किये जायेंगे।आगामी चुनाव से पहले इसे शिवराज सरकार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है।
हर महीने मिलेंगे 1000, 15 मार्च से भरे जाएंगे फॉर्म
इस खास योजना के लिये 15 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे। परीक्षण के बाद अंतिम सूची एक मई 2023 को जारी की जायेगी। अंतिम सूची पर आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि 1 से 15 मई तक होगी। आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई तक किया जायेगा। पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी। लाड़ली बहनों के खातों में 10 जून से राशि का अंतरण प्रारंभ होगा। प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे जमा होंगे।
राज्य सरकार करेगी योजना के प्रपत्र भरवाने की व्यवस्था
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” बहनों की जिंदगी बदल देगी। इस योजना की लॉन्चिंग 5 मार्च को भोपाल के जम्बूरी मैदान में विशाल कार्यक्रम के माध्यम से होने जा रही है। राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मंच पर बहनों का सम्मान होगा, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गाँव-गाँव में होगा। राज्य सरकार द्वारा योजना के प्रपत्र भरवाने की व्यवस्था की जाएगी। बहनें बिचौलियों से दूर रहें। बहनों को योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रपत्र भरने की प्रक्रिया समझाएंगे। योजना की जानकारी देंगे और बहनों से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना थीम सॉन्ग की लॉन्चिंग भी होगी। ब्रोशर का विमोचन होगा और लघु फिल्म भी लॉन्च होगी।
कैंप लगाकर भरवाएं जाएंगे फॉर्म
खबर है कि लाडली बहना योजना के फाॅर्म भरने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गांवों और नगरीय क्षेत्रों में सभी वार्डों में एक से ज्यादा जगहों पर माइक्रो प्लान बनाकर कैम्प लगाए जाएंगे।ग्राम पंचायत के सचिव तथा वार्ड प्रभारी हितग्राही महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन भरवाएंगे।महिलाओं को पहले से ही प्रपत्र में जानकारी भरकर देनी होगी।ये प्रपत्र ग्राम पंचायतों, वार्ड कार्यालय और आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध रहेंगे। आवेदन करने की प्रक्रिया फ्री रहेगी। यदि कोई नाम छूट गया है या गलत जानकारी देकर नाम जुड़ा है, तो आपत्तियों के बाद सुधार किया जा सकेगा।
जरूरी दस्तावेज
आवेदक करने के लिए आधार कार्ड, आवेदनकर्ता की फोटो, फोन नंबर,मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है। इस योजना के तहत राशि प्राप्त करने के लिए आवेदकों को आय प्रमाण पत्र और स्थानीय निवास प्रमाण पत्र लाने की जरूरत नहीं होगी। डॉक्यूमेंट्स को लेकर ये जानकारी जिला विदिशा कलेक्टर ने ट्वीट कर दी है, केवल एक ID और आधार कार्ड से काम हो जाएगा।
योजना पर 61890 करोड़ रुपये खर्च करेगी प्रदेश सरकार
- सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता वाली लाड़ली बहना योजना पर राज्य सरकार आने वाले 5 साल में 61 हजार 890 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
- राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में योजना के लिए 8000 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है।
- पहले साल योजना पर 10 हजार 166 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
- पहले साल जो रुपये खर्च होंगे, उसमें महिला सम्मेलन और प्रचार प्रसार की राशि भी शामिल है।
- इस पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हालांकि, दूसरे साल में प्रचार-प्रसार, सम्मेलनों पर राशि खर्च नहीं होगी, पर महिलाओं की संख्या बढ़ने से राशि बढ़ जाएगी।
- विभाग का अनुमान है कि प्रत्येक साल साढ़े तीन लाख महिलाओं की संख्या बढ़ेगी।
योजना के लिए पात्रता-नियम
- मैं तथा मेरे परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं है। मेरे स्वयं या मेरे परिवार के कोई भी सदस्य केंद्र-राज्य सरकार के शासकीय विभाग, मंडल, उपक्रम व स्थानीय निकाय में नियमित-संविदा या स्थाई कर्मी में नियोजित नहीं है, अथवा सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं।
- मैं या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से चार पहिया वाहन या ट्रैक्टर नहीं है।मेरे परिवार के पास पांच एकड़ से अधिक भूमि नहीं है।मुझे भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी भी योजना में प्रतिमाह हजार रुपये या इससे अधिक की आय प्राप्त नहीं हो रही है।
- मेरे या मेरे परिवार में कोई सदस्य निर्वाचित एवं मनोनीत जनप्रतिनिधि-पंचायत के वार्ड पंच या उपसरपंच को छोड़कर- नहीं है।मेरे या मेरे परिवार में कोई भी सस्य भारत सरकार-राज्य सरकार द्वारा चयनित-मनोनीत, बोर्ड-निगम-मंडल या उपक्रम के अध्यक्ष,संचालक या सदस्य नहीं हैं।
- योजना का लाभ लेने के लिए वार्षिक आय ढाई लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिन मध्यम वर्गीय परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन होगी उन बहनों को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा और उन्हें 1000 रूपए महीने पेंशन के रूप में दिए जाएंगे।
- इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो 01 जनवरी 2023 को 23 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष से कम हो। महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी हो। इस योजना का लाभ विवाहित, जिसमें विधवा, तलाशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी ले सकती हैं
- पंच, उप सरपंच बन चुकीं महिलाओं को भी इस दायरे में रखा जा सकता है, इन्हें भी सरकार प्रतिमाह एक हजार रुपये सीधे खाते में देगी।
- किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह 1000 रूपये से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही होगी, तो उस महिला को वह राशि प्रदाय कर 1000 रूपये तक राशि की पूर्ति करने का योजना में प्रावधान किया गया है।
नगरीय निकायों में लगेंगे 23360 पौधे
सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने 64 वें जन्म-दिवस यानि 5 मार्च को ‘लाड़ली बहना योजना’ (Chief Minister Ladli Bahna Yojana-2023)का शुभारंभ करेंगे। इस दिन सभी 413 नगरीय निकायों में “शिव वाटिका” बनाई जाएँगी। शिव वाटिका में 23 हजार 360 पौधे लगाये जायेंगे।खास बात ये है कि शिव वाटिका में महिलाओं द्वारा प्राथमिकता से पौध-रोपण किया जायेगा। स्थानीय प्रजाति के पौधों को प्राथमिकता से लगाया जायेगा।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई को 5 मार्च को होने वाले पौध-रोपण की सभी तैयारियाँ समय-सीमा में पूरी करने के निर्देश दिये हैं।