सीएम शिवराज ने की इस योजना की शुरुआत, स्व-सहायता समूह सहित इन वर्गों को मिलेगा रोजगार

cm shivraj singh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में शिवराज सरकार (shivraj government) ने नई योजना की शुरुआत की है। दरअसल आयुष (ayush) को बढ़ावा देने और उसे रोजगार के साधन बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने देवारण्य योजना लॉन्च की है। इसका अधिक से अधिक फायदा आयुर्वेद (ayurveda) के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ के लिए किया जाएगा। वहीं प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस योजना के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे।

योजना के लांच करने का सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि हमारे जंगलों में जहां औषधियों का खजाना है। वही जनजातीय भाई-बहन इसके महत्वपूर्ण उपयोग और महत्व को समझते हैं। हम इन औषधियों से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी देंगे और साथ ही जनजातीय वर्ग के इस पारंपरिक ज्ञान का फायदा उठाकर उन को रोजगार भी दिया जाएगा। इसके लिए देवारण्य योजना बनाई गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi