MP News: Shivraj के सख्त तेवर, बोले ‘डंडा लेकर निकला हूं, गड़बड़ करने वालों को नहीं छोडूंगा’

Shivraj Singh Chouhan

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने एक बार फिर एक बार फिर सख्त तेवर दिखाए हैं। टीकमगढ़ (tikamgarh) और निवाड़ी (niwari) की जनदर्शन यात्रा पर निकले शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने भ्रष्टाचार (corruption) करने वालों को खुली चेतावनी दी कि उनकी सही जगह जेल है। मौके पर ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) में गड़बड़ी करने वाले दो अधिकारियों को निलंबित भी किया।

मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन यात्रा पर टीकमगढ़ और निवाड़ी में पहुंचे। कई जनसभाओं में लोगों से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जवाब तलब किए और लोगों को जानकारी भी दी। इस दौरान उन्होंने जैरोम में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत हुए भ्रष्टाचार के बारे में बताते हुए कहा उन्हें इस बारे में जानकारी मिली है। मंच पर ही CM Shivraj ने कलेक्टर और CMO को तलब किया और तत्कालीन सीएमओ और उपयंत्री को निलंबित करने के आदेश दिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi