20 जुलाई को मेधावी छात्रों को सीएम शिवराज देंगे बड़ा तोहफा, खाते में आएगी इतनी राशि

Pooja Khodani
Published on -

MP School Student : मध्य प्रदेश के कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है।20 जुलाई को सीएम शिवराज सिंह चौहान कक्षा 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिये 25000 रूपये की राशि खाते में जारी करेंगे।वही प्रदेश में 9000 सीएम राईज स्कूल खुलेंगे, इसमें दिल्ली और मुंबई के शिक्षक भी स्मार्ट क्लास में पढ़ा सकेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज शाजापुर के गुलाना में स्कूल चलें हम अभियान 2023 के शुभारंभ पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व उन्होंने प्रदेश में पहले सीएम राईज स्कूल के नवनिर्मित भवन का गुलाना में लोकार्पण कर भवन का अवलोकन किया। सीएम चौहान ने घंटी बजाकर शाला प्रारंभ होने की घोषणा की।

9000  CM Rise School खुलेंगे, लगेगी स्मार्ट क्लास

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, इसलिये स्कूल चलें हम। पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेयी ने 23 साल पहले इस अभियान की शुरूआत की थी। तब से यह अभियान निरंतर जारी है।  प्रदेश में 9 हजार सर्व-सुविधायुक्त सीएम राईज स्कूल खोले जा रहे हैं, जिनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। स्मार्ट क्लास में दिल्ली और मुंबई के शिक्षक भी बच्चों को पढ़ा सकेंगे। ‘अटल टिंकरिंग लेब’ बच्चों में नवाचार और रचना कौशल बढ़ाएगी। पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जा रहा है। सीएम राईज स्कूल इसी उद्देश्य के साथ खोले गये हैं। सीएम राईज विद्यालय, स्मार्ट क्लास, आधुनिक लैब, लाइब्रेरी, खेल-मैदान और अन्य सुविधाओं से युक्त होंगे।

20 जुलाई को छात्रों को मिलेगी लैपटॉप के लिए राशि

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के हर बच्चे की अच्छी शिक्षा के लिये सरकार हर आवश्यक सुविधा दे रही हैं। शिक्षण-शुल्क, गणवेश, मध्यान्ह भोजन, साइकिल, स्कूटी, लेपटॉप आदि प्रदाय किये जा रहे है। कक्षा 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिये 25000 रूपये की राशि दी जाएगी। कक्षा 5 से 6 में तथा कक्षा 8 से 9 में प्रवेश पर दूसरे गाँव के स्कूल में जाने के लिये बच्चों के खाते में 4 500 रूपये की साइकिल की राशि डाली जाएगी। आगामी 20 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। सरकार मेधावी विद्यार्थियों की मेडिकल, इंजीनियरिंग, ITIई, IIM आदि पाठ्यक्रम की फीस भी भरवा रही है।यदि हमारे आसपास का कोई भी बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है तो उसे स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना है। शिक्षा के बिना जिन्दगी अधूरी है। व्यक्तित्व के निर्माण के लिए पढ़ाई जरूरी है।

सीएम की क्षेत्रीय विकास संबंधी घोषणाएं

  1. नवउद्घाटित सीएम राइज स्कूल का नाम डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर होगा। परिसर में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
  2. ग्राम गुलाना का नाम गोलाना किया जाएगा।
  3. ग्राम पंचायत गुलाना को नगर पंचायत बनाया जाएगा।
  4. 132 के.वी क्षमता का विद्युत उप केन्द्र प्रारंभ किया जाएगा।
  5. बायपास निर्माण स्वीकृत किया जाएगा।
  6. स्थानीय महिषासुर मर्दिनी मंदिर के विकास के लिए राशि मंजूर की जाएगी।
  7. मनकामेश्वर मंदिर के लिए जीर्णोद्धार योजना पर अमल होगा।
  8. खंडेरिया स्थित मंदिर के विकास के लिए राशि स्वीकृत की जाएगी।

 

 

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News