भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी में चल रहे राज्य-स्तरीय सोन चिरैया आजीविका उत्सव-2021 शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साध पहुंचे। शिवाजी नगर स्थित महिला हॉकर्स कॉर्नर में आयोजित ‘सोन चिरैया आजीविका उत्सव’ में पहुंचकर उन्होने स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया, उनके उत्पादों की जानकारी ली तथा अपनी शुभकामनाएं भी दी। सीएम ने यहां से पारंपरिक कलाकारों द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये, बर्तन, खिलौने, घड़े आदि खरीदें..साथ ही यहां मिलने वाले व्यंजनों का स्वाद भी लिया।
दुनिया का पहला सबसे सस्ता 5G फोन “JioPhone Next”, जानिए फीचर्स और प्राइस
यहां पहुंचे सीएम शिवराज और श्रीमती साधना सिंह ने अलग अलग स्टॉल पर जाकर उत्पादों को देखा और कुछ वस्तुएं खरीदी भी। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि “आज सपरिवार सोनचिरैया आजीविका उत्सव में अपनी स्वसहायता समूह की बहनों के बनाये उत्पादों का अवलोकन किया। हमारी बहनों ने मिट्टी, गोबर से भी अनेक उत्कृष्ट एवं सुंदर उत्पाद बनाये हैं। आज मैंने भी अपनी बहनों के हाथों निर्मित सामानों को खरीदा है और मैं सभी प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि आप भी स्वदेशी उत्पाद खरीदें। इससे हमारे साथ-साथ इनकी भी दीपावली मनेगी।”
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने भोपाल के शिवाजी नगर स्थित महिला हॉकर्स कॉर्नर में आयोजित 'सोन चिरैया आजीविका उत्सव' में पहुंचकर स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया और उनके उत्पादों की जानकारी ली तथा अपनी शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/SKGQ1iiwhZ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 29, 2021
आज सपरिवार सोनचिरैया आजीविका उत्सव में अपनी स्वसहायता समूह की बहनों के बनाये उत्पादों का अवलोकन किया। हमारी बहनों ने मिट्टी, गोबर से भी अनेक उत्कृष्ट एवं सुंदर उत्पाद बनाये हैं। #SonChiraiya pic.twitter.com/JP2RiIUdnU
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) October 29, 2021