कमलनाथ के मंत्री के खिलाफ कारोबारियों ने की शिकायत, माफियाओं को सहयोग का आरोप

भोपाल। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने माफियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर यह संदेश दिया है कि किसी भी गलत काम करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन अब उनके ही मंत्री पर माफियाओं को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ तक शिकायत की गई है। ग्वालियर के बिलौआ के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को एक पत्र लिखकर यह शिकायत की है। 

सूत्रों के मुताबिक सरकारी मशीनरी यहां मंत्री के दबाव में काम कर रही है। मंत्री के दवाब के कारण इस क्षेत्र में क्रशर को शुरू और बंद करने का कारनामा किया जा रहा है। कुछ दिन पहले कलेक्टर ने क्रशर को बंद करने की कार्रवाई की थी। लेकिन फिर मंत्री ने दबाव बनाया और क्रशर को शुरू करवा दिया। अब एक बार फिर मंत्री ने कलेक्टर पर दबाव बनाकर क्रशर बंद करवा दिया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News