कंप्यूटर बाबा बोले- अवैध खनन में आई 20 प्रतिशत की कमी, शिवराज पर जमकर बरसे

Published on -

भोपाल/सीधी| मध्य प्रदेश में इन दिनों रेत के अवैध उत्खनन को रोकने नदी न्यास के अध्यक्ष महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा सक्रिय हैं|  बाबा प्रदेश भर में नदियों के संरक्षण को लेकर भ्रमण कर रहे हैं| बुधवार को कंप्यूटर सीधी पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की| वहीं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा नई सरकार में 20 प्रतिशत अवैध उत्खनन कम हुआ है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने प्रदेश में पूरी तरह अवैध उत्खनन बंद करने का भरोसा भी दिलाया| 

सीधी पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने कलेक्टर रविंद्र चौधरी व पुलिस अधीक्षक आर एल वेलवंशी सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस  में बैठक की ।  बैठक के बाद कंप्यूटर बाबा मीडिया से मुखातिब हुए | इस दौरान उन्होंने कहा पूर्व सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए उनके रिश्तेदारों को अवैध उत्खनन में शामिल होने के आरोप लगाए| कंप्यूटर बाबा ने कहा कि पूर्व शिवारज सरकार ने  जो 15 वर्ष अवैध उत्खनन का कचरा किया है उसको हमें कम करने में समय लगेगा, स्थिति यह है कि 100 प्रतिशत प्रदेश में रेत उत्खनन होता था जिसमें शिवराज सरकार उनके सगे संबंधी और रिश्तेदार शामिल थे, उसे कम करने में समय लगेगा ।

कंप्यूटर बाबा ने कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा कमलनाथ सरकार में 20 प्रतिशत रेत उत्खनन कम हुआ है, आने वाले समय में एक तगाड़ी भी रेत अवैध रूप से नहीं निकलेगी। जिला प्रशासन के साथ हमने समीक्षा बैठक की है और बारीकी से पूरी जानकारी ली है उसमें जो जानकारी मिली है उस पर हम अमल करेंगे किसी भी हालत में आने वाले समय में रेत उत्खनन नहीं होगा।  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News