Congress Protest in Bhopal : कांग्रेस आज भोपाल के भीम नगर, ओम नगर और वल्लभ नगर की बस्ती के निवासियों के साथ धरने पर बैठी। उसका आरोप है कि बीजेपी सरकार इन इलाकों की बस्तियों को हटाकर बिल्डरों को जमीन देने की तैयारी कर रही है। इस कदम के तहत इन जमीनों पर बड़े मॉल और बिल्डिंग्स बनाने का प्रस्ताव है, जिससे यहां रहने वाले लोग बेघर हो जाएंगे। कांग्रेस ने कहा कि अगर इन लोगों को बेघर करने की कोशिश हुई तो वो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
इस धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए। उन्होंने मांग की कि इन स्थानों पर झुग्गियों के बदले पक्के मकान बनाए जाएं ताकि गरीबों को उचित आवास मिल सके। पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस किसी कीमत पर यहां के निवासियों को बेघर नहीं होने देगी। धरने के दौरान गीता जयंती के अवसर पर कांग्रेस ने बस्ती के निवासियों को श्रीमद्भगवद्गीता भी वितरित की।

‘बीजेपी सरकार गीता के सही संदेश को समझे’
पीसी शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि भगवद गीता में संदेश दिया गया है कि कमजोर के साथ खड़े रहना चाहिए। भगवान कृष्ण अर्जुन और पाँच पांडव के साथ खड़े थे। आज ये संदेश है कि मुख्यमंत्री जी इन निवासियों के साथ खड़े रहें। इनको यहां मकान बनाकर दें। आज इनकी सहायता करना है, बड़े बड़े बिल्डरों की सहायता नहीं करना है। पूर्व मंत्री ने कहा कि ‘ भीम नगर, ओम नगर और वल्लभ नगर ये तीन बस्तियां यहां चालीस पचास साल से हैं। समाचार पत्रों के माध्यम से और यहां जो सर्वे नगर निगम कर रही है उस सर्वे के माध्यम से पता लग रहा है कि इनको यहां से हटाया जा रहा है।’
कांग्रेस ने दी हाईकोर्ट जाने की चेतावनी
कांग्रेस ने इन बस्तीवासियों को पक्के मकान बनाकर देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इसी के साथ उसने कहा कि अगर बस्ती वालों को बेघर करने की कोशिश की गई तो वो इसके खिलाफ अदालत में जाएंगे। उन्होंने कहा कि ‘पहले कहा जा रहा था कि इन निवासियों को यहीं पर मल्टी में पक्के मकान बनाकर देंगे। लेकिन समाचार पत्रों में आया कि ये संभव नहीं है। मंत्रालय के व्यू इन मल्टीस्टोरी से छिप जाएंगे। अब इसके लिए दो तीन विकल्प सोचे जा रहे हैं। हमारी चर्चा इन बस्ती वालों से हुई है और इन्होंने कोई सहमति नहीं दी है। वो जो सर्वे हो रहा है उसमें भी पक्षपात है। तीस हजार का सर्वे कर रहे हैं, तो जिसकी आय ढाई हज़ार रुपया महीना है वो कहां से मकान ले लेंगे। ये सर्वे भी सब फर्जी है, इसमें पक्षपात हो रहा है। हमारी मांग है कि या तो इनको यहीं मकान बनाकर दिए जाए या पांच-पांच लाख रुपये देकर इनकी छत पक्की कर दी जाए जिसे आपको झुग्गी मुक्त करने का उद्देश्य पूरा हो जाएगा। लेकिन बीजेपी का उद्देश्य झुग्गी मुक्त करने के नाम पर आवास मुक्त करना है। और यहां की अड़सठ एकड़ बहुमूल्य ज़मीन बड़े बड़े बिल्डरों को बेच देना है।’ कांग्रेस ने कहा कि वो बीजेपी के इस उद्देश्य को किसी स्थिति में सफल नहीं होने देंगे और इसके खिलाफ हाईकोर्ट तक जाएंगे।