दिग्गी का कटाक्ष “किसने नापा मोदी का सीना”

congress-senior-leader-digvijay-singh-attack-on-pm-narendra-modi

भोपाल| पुलवामा हमले के बाद देश भर में गुस्सा और आक्रोश है और आतंकवादियों और पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है| हालाँकि भारत सरकार ने इस हमले के बाद ही सेना को फ्री हैंड दे दिया है| वहीं पुलवामा हमले के बाद केन्द्र सरकार द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाए जाने से मोदी सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई है| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है| उन्होंने कहा कि पुलवामा घटना के बाद भी मोदी शूटिग करते रहे| वहीं 56 इंच के सीने पर तंज कस्ते हुए कहा कि मैं आज तक समझ नहीं पाया हूॅ कि उनका सीना नापा किसने है। 

दरअसल, दिग्विजयसिंह धार में कांग्रेस नेता मोहनसिंह बुंदेला के निधन शोक संवेदना प्रकट करने आए थे। उन्होंने  स्पष्ट कहा कि मोदी इस मामले में बिलकुल गंभीर नहीं है न उन्होंने राष्ट्रीय शोक घोषित किया और न ही कोई अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिग्विजय ने कहा जिस गंभीरता से प्रधानमंत्री जी को ये घटना लेनी चाहिये थी उस गंभीरता से उन्होंने नहीं ली। जिस दिन यह घटना हुई लगभग साढे तीन बजे जानकारी मिल गई थी। ये कोर्बेट पार्क में थे। इनकी फिल्म की शूटिंग हो रही थी। इर्मेजेंसी थी इर्मेजेंसी होने के नाते तत्काल सारे काम छोडकर उनको दिल्ली आना था। इतनी बडी घटना पर राष्ट्रीय शोक घोषित करना था। इर्मेजेंसी में नेशनल स्क्योरिटी कैबिनेट की जो कमेटी थी उसे तत्काल  बुलाना थी। लेकिन नहीं किया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News